न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का आगमन हुआ. वे झारखंड आंदोलन के पुरोधा, जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे. वह सड़क मार्ग से रामगढ के नेमरा गांव रवाना हो गये हैं.
एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी का आत्मीय सम्मान के साथ रिसीव किए सह प्रभारी बेला प्रसाद,झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रविन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, शमशेर आलम, सतीश पौल मुजनी, कुमार राजा, रियाज़ अंसारी एवं केदार पासवान ने किया.