झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से स्क्रैप चोरी मामले में एक नाबालिग समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में स्क्रैप चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सिटी डीएसपी के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में एक नाबालिग सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि चुटिया थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस से 40 बंडल स्क्रैप तार की चोरी हुई थी. जिसमें इन आरोपियों की संलिप्तता बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है. चोरी का सामान खरीदने वाला रिसीवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.