न्यूज 11 भारत
लातेहार /डेस्क: लातेहार जिले के विभिन्न कोयला साइडिंग समेत कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले राहुल दुबे गिरोह के सात सदस्यों को हथियार समेत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है .इस संबंध में बालूमाथ थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ थाना के मगध कोलियरी,बारियातू थाना अंतर्गत फूलबासिया कोयला साइडिंग एवं चंदवा थाना के टोरी कोयला साइडिंग में हुए आगजनी व गोलीबारी की घटना में शामिल राहुल दुबे गिरोह के सात सदस्यों को हथियार समेत गिरफ्तार करने में सफलता मिली है .यह सभी अपराधी अंतरराज्जीय गिरोह के सदस्य हैं
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि 8 से 10 की संख्या में बालूमाथ के चमातू बाईपास सड़क के किनारे जंगल में कुछ हथियारबंद लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद लातेहार एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया .जिसमे अभियान चलाकर छापेमारी टीम द्वारा सभी अपराधी पकड़े गए. जिनके पास से पांच मोबाइल फोन,एक 7.65 एमएम बोर का पिस्टल,तीन 7.6 एमएम का कारतूस,एक 7.62 एमएम का बोर पिस्टल,एक 7.62 एमएम का कारतूस,पांच 8 एमएम का जिंदा कारतूस,वही बोतल में भरा हुआ पेट्रोल 2 लीटर बरामद किया गया .
वहीं गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा 26 वर्ष पिता अखिलेश मिस्त्री जिसपर लातेहार थाना में कांड संख्या 267/22,234/22 मैक्लुस्कीगंज थाना कांड संख्या 9/22 छीपादोहर थाना कांड संख्या 1/23 दर्ज है .वही सुधीर लोहरा 28 वर्ष पिता बालमुकुंद लोहरा जिस पर मनिका थाना कांड संख्या 29/20 लातेहार थाना कांड संख्या 267/22 दर्ज है .उपेंद्र ठाकुर 25 वर्ष पिता राजू ठाकुर उपरोक्त तीनो ग्राम बारीडीह,पोचरा लातेहार निवासी एवं सोनू पासवान 22 वर्ष पिता स्व.उदय पासवान ग्राम चपरी थाना बरवाडीह लातेहार निवासी उपेंद्र एवं सोनू के विरुद्ध मनिका थाना कांड संख्या 79/22 बालूमाथ थाना कांड संख्या 88/25 दर्ज है .रौशन कुमार उर्फ रोशन सिंह 24 वर्ष पिता स्वर्गीय रामू सिंह उर्फ देवचंद्र सिंह ग्राम कजरी खुर्द थाना जनदाहा जिला वैशाली बिहार निवासी,प्रभात कुमार यादव 24 वर्ष पिता लक्ष्मी यादव ग्राम बिदरा थाना पिपराटांड़ जिला पलामू निवासी जिस पर मनिका थाना कांड संख्या 34/23 लातेहार थाना कांड संख्या 73/23 एवं मुकेश यादव 23 वर्ष पिता सुदेशी यादव पता तितलंगी थाना पिपराटांड़ जिला पलामू निवासी जिस पर लेस्लीकांड थाना कांड संख्या 32/23 मनिका थाना कांड संख्या 34/23 दर्ज है . वही पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विनोद रवानी ने आगे बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को लातेहार मंडल कर भेज दिया गया है.
इस छापेमारी दल में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी,बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा,बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान,बालूमाथ थाना एसआई अमित कुमार रविदास,गौतम कुमार,विकास कुमार,संजय चौधरी एवं बारियातु थाना एसआई जितेंद्र कुमार,निर्मल कुमार मंडल,चँदवा थाना एसआई अजीत कुमार,श्रवण कुमार आरक्षी पंकज शुक्ला तकनीकी शाखा लातेहार व विभिन्न थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.