न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर की सरजमीं पर आज इतिहास रची जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है, जहां उन्होंने चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. चिनाब पुल, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, कश्मीर घाटी को पूरे भारत से हर मौसम में रेल संपर्क प्रदान करेगा और कटरा-श्रीनगर यात्रा का समय कम करेगा.
ये पीएम मोदी की पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली यात्रा है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व बना दिया हैं. पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा और आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज (1315 मीटर लंबा) का उद्घाटन किया. साथ ही वे भारत के पहले केबल-स्टेड ब्रिज अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. यह दोनों ब्रिज भारत की इंजीनियरिंग शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माने जा रहे हैं.