न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. अगर हां तो ये खबर सिर्फ आपके लिए हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं. इंडियन बैंक ने देशभर के युवाओं के लिए 1500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर निकाला हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी हैं. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल तय की गई हैं. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
इस अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा:
मेट्रो/शहरी शाखा के लिए: 15,000 रूपए प्रति माह
ग्रामीण/अर्ध-शहरी शाखा के लिए: 12,000 रूपए प्रति माह
सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगा?
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले एक ऑनलाइन टेस्ट होगा. इसमें सफल उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (Local Language Proficiency Test) पास करनी होगी.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- इंडियन बैंक की वेबसाइट indianbank.in पर जाएं
- होमपेज पर Career सेक्शन में जाएं
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- सभी जरूरी जानकारियां भरें और रजिस्टर करें
- लॉगिन करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.