न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार दोपहर 4 बजे महाराष्ट्र में एक सनसनीखेज घटना घटी. यहां, एक युवाक ने नाबालिक लड़की के गले पर धारदार चाकू रखकर दहशत फैला दी. यह हादसा एकतरफा प्रेम के चलते हुआ और समय रहते बड़ी अनहोनी ताल गई. सातारा शहर की पुलिस और आसपास के लोगों ने अपनी सुझबुझ से काम लेते हुए लड़की को उस सिरफिरे आशिक के चंगुल और चाकू से लड़की को बचाया. जिसके बाद उस सिरफिरे आर्यन वाघमळे नामक युवक की जमकर पिटाई की गई. इसी बीच, सातारा पुलिस अधिक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आर्म्स एक्ट के तहत शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया हैं.
शुरुआत में लड़के ने लड़की को परेशान नहीं किया
इस मामले को लेकर और जानकारी प्राप्त हुई कि आर्यन वाघमळे कुछ महीने पहले तक बसप्पा पेठ में रह रहा था. उसी वक्त से उसे वह नाबालिक लड़की पसंद थी. जब लड़की के परिवार को यह बात पता चली, तो उन्होंने आर्यन को समझाया था. जिसके बाद शुरुआत में लड़के ने लड़की को परेशान नहीं किया. लेकिन सोमवार को अचानक सातारावासियों ने इस घटना पर बहुत ड्रामा देखने को मिला.
लड़की का गला दबा दिया
दोपहर से ही आर्यन वाघमळे जहां लड़की रहती थी उस बिल्डिंग के निचे घूमता रहा. वह लड़की के स्कूल से लौटने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही लड़की स्कूल से बिल्डिंग के निचे पहुंची, आर्यन उसके पास गया. डर से लड़की चिल्ला पड़ी और तभी आर्यन ने तुरंत धारदार चाकू निकाला और उसे अपने दाहिने हाथ में पकड़ लिया, जबकि उसने दुसरे हाथ से लड़की का गला दबा दिया.
युवक ने चाकू की नोक पर लड़की को पकड़ा
इस वजह से लड़की को खुद को छुड़ाने में मुश्किल हुई. चाकू देखकर लड़की घबरा गई. अचानक चीख-पुकार मचने के कारण बिल्डिंग और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. इस दौरान आर्यन किसी को भी पास आने नहीं दे रहा था. लोगों ने जब देखा कि युवक ने चाकू की नोक पर लड़की को पकड़ा है, तो लड़की के परिजन बुरी तरह से घबरा गए. आसपास की महिलाएं भी डर कर सहम गईं.