न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- संथाल के रण में पीएम नरेन्द्र मोदी की हुंकार एक बार फिर झारखंड की धरती पर गूंज रही है. पीएम ने दुमका में जनसभा को संबोधित करते हुए बडे दावे कर दिए हैं. पीएम ने साफ कह दिया कि झारखंड में नक्सलवाद और घुसपैठियों को सबसे ज्यादा बढ़ावा कांग्रेस और जेएमएम के लोग दे रहे हैं जबकि इस आग में सबसे ज्यादा आदिवासी ही जल रहे हैं. आदिवासी बेटियों को शिकार बनाया जा रहा है और राज्य की सरकार उनको संरक्षण दे रही है. पीएम ने कहा कि विपक्ष को लोग मोदी को हटाना चाह रहे हैं लेकिन वह यह नहीं जानते कि जनता मोदी के साथ है.
पहाड़ों के नाम से जाना जाने वाला झारखंड और नोटों के पहाड़ के नाम से चर्चा में
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि जिस झारखंड को पहाड़ों के नाम से जाना जाता था वही झारखंड आज नोटों के पहाड़ के नाम से चर्चा में है. कांग्रेस सांसद से लेकर विधायक तक के ठिकानों से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. सांसद के ठिकाने से 350 करोड़ से ज्यादा नगद की बरामदगी होती है जबकि विधायक के ठिकानों से करीब 37 करोड से ज्यादा की रिकवरी होती है. झारखंड को लूटखंड बना दिया गया है और सरकार तमाशा देख रही है.
जमीन, खनिज से लेकर टेंडर तक में घोटाला- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि खनिज से लेकर टेंडर तक में घोटाले किए जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि टेंडर में घोटाला करने वालों ने नोटों के पहाड़ तक खड़े कर दिए हैं. पीएम ने ईडी जांच का हवाला देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने मां-बाप का नाम तक बदल दिया. सरकार में शामिल लोग आदिवासियों से लेकर सेना तक की जमीन हड़पने को तैयार बैठे हैं. क्या ऐसे लोगों पर कार्रवाई ना की जाए ?
4 जून के बाद और तेज होगी कार्रवाई
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं जिसकी काउंटिंग 4 जून को की जानी है. जीत के लिए आश्वस्त पीएम मोदी ने दावा किया है कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी. मोदी का इशारा साफ नजर आ रहा है कि राज्य के कई बड़े सफेदपोश और ब्योरोक्रेशी से जुड़े लोग फिलहाल जांच की रडार पर हैं.
आदिवासी-गरीबों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं
एक बार फिर दुमका एयरपोर्ट मैदान से गरजते हुए मोदी ने आरक्षण पर वार करते हुए कहा कि आदिवासी-गरीबों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं दिया जा सकता. उल्लेखनीय है कि मोदी ने पहले भी दावा किया है कि उनके जिंदा रहते कोई भी संविधान को हाथ नहीं लगा सकता. विकास पर वादे करते हुए मोदी ने कहा कि अगले 5 साल में देश में विकास की रफतार दिखने लगेगी. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ और गरीबों को पक्के मकान मिलेंगे साथ ही सोलर पैनल से बिजली मुफ्त कर दी जाएगी