देश-विदेशPosted at: मई 28, 2024 JEE Advanced Result 2024: ये हो सकती है इस बार की जेईई एडवांस की अनुमानित कटऑफ
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जेईई मेंस में इस वर्ष 2024 में सामान्य वर्ग के लिए 93.23 कटअफ गई थी. जेईई मेंस के टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थियों को एडवांस में बैठने को मिला था. पिछले कई सालों की तुलना में यह सबसे अधिक कटऑफ है. इस वर्ष 97395 छात्रों को जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाईंग कटऑफ मिला है. जेईई एडवांस में शामिल होने वाले इस वर्ष के छात्रों ने कहा है कि पेपर 1 की तुलना में पेपर 2 अधिक कठिन थी. पेपर 1 में फिजिक्स का सेक्शन अन्य सेक्शन की तुलना में अधिक टफ था. वहीं छात्रो ने पेपर 2 में मैथ को अधिक कठिन बताया. इस साल जेईई के कटऑफ में कमी आ सकती है पिछले साल जेईई एडवांस के लिए 86 नंबर कटऑफ थे. इस बार की कटऑफ 85 से 90 के बीच जा सकती है. ओबीसी-एनसीएल के लिए यह 85 से 90 रह सकती है। जबकि जनरल ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 75 से 80 के बीच रह सकती है. पिछले साल यह 77 थी. एससी कैटेगरी के लिए 45 से 50 होने की संभावना है. 2023 में ये कटऑफ 43 थी.