न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को एक नई दिशा दिखाई. अपने ऐतिहासिक संबोधन में उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों को स्पष्ट संदेश दिया, बल्कि "विकसित भारत" के लक्ष्य को साधने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी घोषणा की. इन घोषणाओं का मुख्य फोकस देश के युवाओं, अर्थव्यवस्था और तकनीकी आत्मनिर्भरता पर रहा. आइए जानते है पीएम मोदी के भाषण की 8 सबसे बड़ी बातें:
युवाओं के लिए 'विकसित भारत रोजगार योजना'
युवाओं को पहली नौकरी मिलते ही मिलेगा बड़ा तोहफा. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की. इस योजना के तहत पहली नौकरी मिलने पर युवाओं को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं हैं. जैसे ही किसी युवा का PF अकाउंट खुलेगा, वह अपने आप इस योजना का लाभार्थी बन जाएगा.
'मेक इन इंडिया' की ताकत, साल के अंत तक आएगी भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप
तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सबसे बड़ा कदम. प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि भारत साल के अंत तक अपनी खुद की मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च कर देगा. उन्होंने कहा कि देश मिशन मोड में सेमीकंडक्टर के लक्ष्य को आगे बढ़ा रहा है और जल्द ही ये चिप्स भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होगी.
'परमाणु शक्ति' को दस गुना बढ़ाने का लक्ष्य
भारत की ऊर्जा और सुरक्षा क्षमता में क्रांति. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2047 तक भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता 10 गुना से अधिक बढ़ जाएगी. उन्होंने इस क्षेत्र में बड़े सुधारों की भी घोषणा की, जिसमें 10 नए परमाणु रिएक्टरों का निर्माण और निजी क्षेत्र के लिए इस क्षेत्र को खोलना शामिल हैं.
'नेक्स्ट जेनरेशन GST': दिवाली तक मिलेगी बड़ी राहत!
करदाताओं के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री ने 'नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स' लाने की बात कही. उन्होंने संकेत दिया कि इन सुधारों से रोज़मर्रा की चीजें सस्ती होंगी और आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा. पीएम ने कहा कि इस दिवाली तक लोगों को इसका बड़ा तोहफा मिल सकता हैं.
₹10 ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए 'रिफॉर्म टास्क फोर्स'
आर्थिक विकास को गति देने के लिए, पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को ₹10 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक विशेष 'रिफॉर्म टास्क फोर्स' के गठन की घोषणा की. यह टास्क फोर्स आर्थिक विकास को गति देने और सुशासन को आधुनिक बनाने पर काम करेगी.
घुसपैठ पर लगाम, 'हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन' की शुरुआत
अवैध घुसपैठ पर सख़्त रुख अपनाते हुए, पीएम मोदी ने इसे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया. उन्होंने 'हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन' की शुरुआत की घोषणा की, जिसका उद्देश्य घुसपैठ पर रोक लगाना और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना हैं.
'समुद्र मंथन' से निकलेगी ऊर्जा
देश को तेल और गैस के आयात पर निर्भरता से मुक्त करने के लिए, पीएम मोदी ने 'नेशनल डीपवाटर एक्सप्लोरेशन मिशन' शुरू करने की घोषणा की. इसके अलावा सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन, और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी बड़े विस्तार की योजना हैं.
'नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन' पर जोर
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम! प्रधानमंत्री ने 'नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन' पर तेज़ी से काम करने की बात कही. उन्होंने युवाओं से जेट इंजन जैसे जटिल उत्पादों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की और इस दिशा में काम करने वाले युवाओं को सरकारी नियमों में बदलाव के लिए सुझाव देने को भी कहा.
यह भी पढ़े: क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना? जहां युवाओं को मिलेगा हजारों रूपए का फायदा.. PM मोदी ने किया ऐलान