न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के दिन पक्शिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. राष्ट्रिय राजमार्ग-19 पर नाला फेरी घाट के पास एक तेज रफ्तार की एक प्राइवेट बस खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. 35 यात्री इस दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, कुल 45 यात्री बस में सवार थे. 5 बच्चे भी उसमें शामिल थे. बताया जा रहा है कि सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और तीर्थयात्रा पर निकले थे. दुर्गापुर की ओर बस जा रही थी.
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुट गए. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 35 घायलों को भर्ती कराया गया हैं, जिनमें कई की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं पाया. इससे बस ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण और जोरदार हुई कि अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर ही फंस गए.