न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज, बुधवार 22 मई को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही हैं. इस मौके पर पीएम मोदी, खरगे और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अपर्ति की हैं. बता दें कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को मनाई जाती है. 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने पिता को याद कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की. और लिखा- पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं. आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है - और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा.
वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि राजीव गांधी - भारत के एक महान सपूत, ने लाखों भारतीयों में आशा की किरण जगाई. उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेपों ने भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनमें मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति का नेतृत्व करना, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम लागू करना, निरंतर शांति समझौते सुनिश्चित करना, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित नई शिक्षा नीति पेश करना शामिल है. पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि.
ममता बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि
ममता बनर्जी ने अपने एक्स पर लिखा कि आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि. राजीव गांधी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और भारत के लिए शहीद हो गए.