बिहारPosted at: जून 29, 2025 रक्सौल स्टेशन का प्लेटफार्म नम्बर एक बना पशुओं का जमावड़ा

सोहराब आलम/न्यूज11 भारत
मोतिहारी/डेस्कः- रक्सौल स्टेशन का प्लेटर्फम नम्बर एक अवरा पशुओं का जमावड़ा बना हुआ है. और आपके जान को खतरा हो सकता हैं. रक्सौल स्टेशन के प्लेटर्फम पर यात्रियों के स्वागत में साढ़ खड़े मिलेंगे. आज रक्सौल स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सैकड़ो की संख्या में यात्री प्लेटफार्म नम्बर एक पर मिथला एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी. वसी वक्त एक साढ़ प्लेटफार्म नम्बर एक पर आ गया . और यात्रियों के रखे समान को खाने का प्रयास करने लगा. साढ़ ने प्लेटर्फम पर समान को खाने की कोशिश करने लगा यात्री जब भगाने की कोशिश किया तो साढ़ ने प्लेटर्फम पर दौड़ने लगाने लगा.यह देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई.यात्री इधर उधर भागने लगे. लेकिन स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर दूर दूर तक जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान नजर नही आ रहे थे. इस सबंध में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह रेल यात्री परामर्शदात्री समीति के सदस्य अरुण कुमार गुप्ता ने कहा की यह रेल विभाग की बड़ी लापरवाही है. इस सबंध में डीआरएम से शिकायत करूंगा. वही स्थनीय समाजसेवी रंजीत सिंह ने कहा की रक्सौल रेल प्रशासन सिर्फ लूटने में लगे रहते है.यात्रियों के सुविधा और ख्याल रखने से कोई मतलब नही है. जैसे साढ़ दौड़ रहे है कोई बड़ी घटना हो सकती है. सबसे बड़ा सवाल है . यात्रियों के जान के सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली जीआरपी एवं आरपीएफ कहाँ है ? और आवारा पशुओं के लिए नगरपरिषद कहा है ? आखिर रक्सौल स्टेशन पर बड़े हादसे का इंतजार क्यों.