बिहारPosted at: जुलाई 09, 2025 आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित

न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं मे जोश भरने के लिए लोजपा (आर) की ओर से 19 जुलाई को मुंगेर जिला के किला परिसर स्थित पोलो मैदान मे लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण चिराग पासवान के द्वारा नव संकल्प महा सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार संगठन प्रभारी सह जमुई लोक सभा के सांसद अरुण भारती करेंगे. इस नव संकल्प महा सभा कि तैयारीयों को लेकर लोजपा (आर) के प्रदेश महा सचिव सह जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी जमालपुर विधानसभा दुर्गेश कुमार सिंह ने जमुलपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों लक्ष्मणपुर, जहांगीरा, जगदीशपुर एवं जमालपुर के शहरी क्षेत्रों का दौरा किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान, नगर अध्यक्ष मनीष मंडल, जिला के प्रधान महा सचिव पंकज पासवान और महिला संघ की प्रभारी जिला अध्यक्ष गायत्री देवी सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं भी साथ थे.