फ़लक शमीम/ न्यूज़11 भारत
हज़ारीबाग़/ डेस्क: ह्यूमन वेस्ट के मैनेजमेंट के लिए हजारीबाग नगर निगम के द्वारा बनवाया गया प्लांट अब बन के लगभग तैयार हो चुका है . यह प्लांट हजारीबाग के मंडई में बना है . बता दें कि प्लांट के चालू हो जाने से हजारीबाग नगर निगम को ह्यूमन वेस्ट से निकला मल मूत्र के निपटान करने मेंआसानी होगी.
कितनी कैपिसिटी है प्लांट में
यह प्लांट रोजाना 3000 लीटर के 20 टैंक तक के निपटाने में सक्षम है . इसे लेकर हजारीबाग नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि किसी भी शहर में ह्यूमन वेस्ट से निकला मल मूत्र का निपटारा करना काफी मुश्किल प्रक्रिया होती है . इस वेस्ट से निपटने के लिए हजारीबाग नगर निगम के द्वारा साल 2018 में ही 7 करोड़ 84 लाख का प्रोजेक्ट पास किया गया था . अभी बाथरूम टंकी साफ करने के लिए शहर में 2 नगर निगम के टैंकर और 7 प्रवाइट टैंकर है . वही इस प्लांट के चालू हो जाने के बाद रोजाना 17 टैंकर के मदद से शहर के बाथरूम टंकी को साफ किया जाएगा.
इस प्लांट में मल मूत्र से पानी अलग किया जाएगा इसके अलावा बचे हुए मल को खाद में तब्दील किया जाएगा . यह खाद खेतों में उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए काफी कारगर होता है . वही पानी का इस्तेमाल गार्डनिंग और कृषि के लिए किया जाएगा . अभी यह प्लांट ट्रायल प्रक्रिया में है, उम्मीद है कि जल्द इसकी शुरूवात हो जायेगी .