अवधेश/न्यूज़11 भारत
केरेडारी/डेस्क: केरेडारी के केमो गांव निवासी पति-पत्नी किरण कुमारी एवम अधिवक्ता अमित कुमार ठाकुर का विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है. इस प्रकरण में किरण देवी के घर बसाने के लिये जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, मुखिया अशोक राम, उप मुखिया भरत पांडेय समेत प्रखंड की महिला मंडल की सैकड़ों महिलायों का साथ मिला है.
किरण देवी के सास,ससुर और देवर के द्वारा घर में नहीं घुसने दिया जा रहा था. विगत 29 जून को घर का ताला तोड़कर किरण को गृह प्रवेश कराया गया, अब मामला उलटा हो गया है जो नहीं घुसने दे रहे थे वहीं सास,स्वसुर,देवर व पति अब घर के बाहर हो गए है, जिससे सास शिला देवी के द्वारा घर में घुसने की फरियाद को लेकर केरेडारी थाना में एक आवेदन दिया गया है.
इस आवेदन के बाद मंगलवार रात्रि केरेडारी पुलिस अमित ठाकुर के घर गयी. यहां महिला मंडल के महिलायों के कहने पर किरण को अंदर से घर का दरवाजा बंद रखने को कहा गया है जिसे पुलिस खोलाने गयी थी लेकिन इस बीच महिला मंडल की महिलाएं तुरत वहां आ गयी जिससे पुलिस वापस लौट गई. इस कारण प्रखंड क्षेत्र की लगभग डेढ़ सौ महिलाएं केरेडारी थाना पहुंच गयी. यहां महिलायों ने कहा कि किरण कुमारी के पति,सास,स्वसुर,देवर जबतक महिला मंडल के सामने नही बैठेगा बहु को ठीक से रखने का संकल्प नही लेगा कोई भी परिवार को घर मे घुसने नही देंगे.
इधर, किरण कुमारी फोन कर बताई की हम परिवार बसाना चाहते हैं सभी परिवार महिला मंडल व जिला परिषद के साथ आये हम सभी के साथ खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हैं. इसके पूर्व 11 जून को घर मे प्रवेश करने आये थे लेकिन 24 घण्टा दरवाजे पर बैग लेकर बैठी रही लेकिन हमें ससुराल वाले अंदर नही जाने दिए फिर 29 जून तक इस क्षेत्र में ही भटकती रही. जानकारी हो कि वर्ष 2023 में शिला, सिमरिया निवासी भोलानाथ ठाकुर की पुत्री किरण का विवाह केमो, केरेडारी निवासी बासुदेव ठाकुर के पुत्र अमित कुमार ठाकुर के साथ विवाह हुआ है. लेकिन पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद जारी है.