टीएसपीसी नक्सली संगठन का सहयोगी मनोज तिग्गा गिरफ्तार, एके-47 का 83 कारतूस बरामद, भेजा गया जेल
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क:- पिछले कई दिनों से जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में नक्सल गतिविधियों की लगातार मिल रही सूचना के बाद चतरा पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नक्सलियों के घर-पकड़ के लिए नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में चतरा जिले को पिपरवार थाना पुल्लिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के एक सहयोगी को भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में चतरा पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि पुलिस अधिक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली कि पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खधार, पोस्ट बहेरा, थाना पिपरवार, जिला चतरा का एक व्यक्ति जिसका नाम मनोज तिग्गा (उम्र 33 वर्ष) पित्ता लिबनुस तिग्गा के घर में अवैध आग्नेयास्त्र छुपाकर रखा हुआ है, जो कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य के द्वारा उसे दिया गया है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रभात रंजन बरवार के नेतृतव में एक छापामारी दल का गंठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा ग्राम खंचार में छापामारी कर मनोज तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया. मनोज तिग्गा की निशानदेही पर अत्याधुनिक स्वचालित एके-47 हथियार की (7.62 एमएम) की जिंदा 83 गोली बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में चतरा पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के संबंध में कई अहम सुराग का पता चला है. संभावना जताई जा रही है, कि आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. इस संदर्भ में पिपरवार थाना कांड संख्या 23/2025 दिनांक 05-08-2025 धारा 25 (1-ए), 25 (1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट एवं 17()) सीएलए एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी पुनि. अभय कुमार, पुअनि. सुरेंद्र उपाध्याय, सअनि. बसंत कुमार महतो, आरक्षी नंबर 396 शंभु यादव, आरक्षी नंबर 1074 संतोष यादव एवं पिपरवार बाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.