प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क:- कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया पंचायत अंतर्गत पोलपोल गांव के रहने वाले पिंटू दांगी ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनके पिता तोखन दांगी ने बताया कि पिंटू के इलाज के लिए उन्होंने कर्ज लेकर लाखों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन फिर भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. पिंटू के परिवार की माली स्थिति ठीक नहीं है. उनके पिता तोखन दांगी ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन और अन्य संपत्ति बेचकर पिंटू के इलाज के लिए पैसे जुटाए हैं. इसके बावजूद भी पिंटू की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. पिंटू के परिवार ने शासन, प्रशासन और अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई है. पिंटू की पत्नी पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वे अपने पति की सेहत को लेकर बहुत चिंतित हैं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रही हैं. पिंटू के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां प्रीति कुमारी और रानी कुमारी हैं और एक बेटा प्रशांत है. बच्चे अपने पिता की सेहत को लेकर बहुत चिंतित हैं और उन्हें अपने पिता की जरूरत है. पिंटू के परिवार ने लोगों से मदद की अपील की है. वे चाहते हैं कि लोग उनकी मदद करें और पिंटू को इस मुश्किल समय से निकालने में सहायता करें.