काम लेते वक्त अधिक लेस में कार्य लेकर मानक के साथ चोरी करना संवेदकों का बन गया है दिनचर्या
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क:- कान्हाचट्टी प्रखंड के कैंडीनगर पंचायत अंतर्गत काढ़े गांव में हो रही पीसीसी पथ निर्माण में ग्रामीणों ने संवेदक के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है.बताते चलें कि कार्य आर ई ओ विभाग द्वारा कराया जा रहा है और इस कार्य के संवेदक ब्रजेश कुमार सिन्हा हैं.
ग्रामीणों के आरोप घटिया सामग्री का उपयोग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है.
मिट्टी युक्त बालू का उपयोग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में मिट्टी युक्त बालू का उपयोग किया जा रहा है, जो मानक के अनुरूप नहीं है.
सीमेंट की कमी
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि स्टीमिट के अनुसार सीमेंट नहीं डाला जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है.वहीं आठ इंच मोटा ढलाई करना है जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि किनारे में ज्यादा और बीच मे तीन से पांच इंच तक ही पी सी सी की मोटाई है.
काम में अनियमितता
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा काम में अनियमितता की जा रही है, जिससे सड़क निर्माण कार्य में देरी हो रही है.जहां तीन एक के मशाला से ढलाई करना है उसमें संवेदक ब्रजेश कुमार सिन्हा ने पांच एक के मशाला से पी सी सी की ढलाई करवा रहा है.
-
सड़क की खराब गुणवत्ता
एक महीने पूर्व ही ढलाई हुई सड़क जो अभी से ही बीच बीच में फटने लगा है और छर्री बाहर निकल रहा है जो एक गंभीर समस्या है. इससे साफ पता चलता है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी है.
संवेदक की कार्यशैली
ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक काम लेते वक्त अधिक लेस में काम लेते हैं और बाद में उसी राशि को मैनेज करने में मानक के साथ चोरी करते हैं. इससे सड़क की गुणवत्ता पर असर पड़ता है और निर्माण कार्य में अनियमितता होती है.
संवेदक का आरोप
हालांकि उक्त सड़क का कार्य करवा रहे संवेदक ब्रजेश कुमार सिन्हा का कहना है कि अफसरों के कमीशन में इतना राशि चल जाता है कि उन्हें मैनेज करना मजबूरी है. इससे संवेदक पर दबाव होता है कि वे अपनी लागत कम करें और कमीशन की व्यवस्था करें.
कार्रवाई की मांग
कादे गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कार्य करा रहे विभाग इस मामले में जांच कराकर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करे. ग्रामीणों का कहना है कि यदि संवेदक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क निर्माण कार्य में और अधिक अनियमितता हो सकती है.और इसका विरोध के लिए हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
जिला प्रशासन की भूमिका
ग्ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले में जांच कराकर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यदि संवेदक द्वारा वास्तव में अनियमितता की जा रही है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में संवेदक जब भी काम करे तो गुणवत्तापूर्ण कार्य करे.
क्या कहते हैं कार्यापलक अभियंता
आर ई ओ विभाग के कार्यापालक अभियंता देव सहाय भगत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की मामले की जानकारी नहीं है,यदि इस तरह की मामला है तो जांच कराया जाएगा और संवेदक पर करवाई की जाएगी.