झारखंडPosted at: अगस्त 16, 2024 फ्लैट के एग्रीमेंट के नाम पर लगाया चूना, रांची के बादशाह अपाटमेंट में जमकर हुआ हंगामा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बादशाह अपाटमेंट में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ है. आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के अधिकारी अपाटमेंट को सील करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट में मुस्ताक अहमद और निहाल अहमद के नाम से फ्लैट है. फ्लैट में रहने वाले हसनैन जैदी ने कहा मुस्ताक अहमद से फ्लैट एग्रीमेंट में खरीदी गई है. हसनैन जैदी ने बताया कि लोन की जानकारी उसे नहीं दी गई थी. बैंक के अधिकारियों ने समय पर नोटिस भी नहीं दिया. हसनैन जैदी के मुताबिक मुस्ताक अहमद और निहाल अहमद ने उससे फ्लैट के नाम पर लाखों रुपए ले रखें हैं. लगभग 25 लाख रुपए लेने के बाद भी मुस्ताक अहमद और निहाल अहमद ने बैंक में पैसा जमा नहीं किया. दोनों लोग हसनैन जैदी को चुना लगा कर फरार हैं.