बिहारPosted at: जुलाई 07, 2025 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय मंच से ही देने लगें गालियां!
बाबा रामदेव पर खुलेआम की विवादित टिप्पणी!
सोहराब आलम/न्यूज 11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी करते हुए खुले मंच से गाली देने लगे . कुलपति मोतिहारीं के एक महिला महाविद्यालय में नई शिक्षा नीतिः का पाठ पढ़ाने पहुचे थे . जिस हॉल में कार्यक्रम आयोजित था उसमें महाविद्यालय की छत्राए और गण्यमान अतिथि भी बैठे थे . इस बीच कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय लोगो को संबोधित करने के दौरान विषय के विपरीत चले गए और गया पर चर्चा करने लगे . उसी दरम्यान कुलपति ने कहा कि हम पहले बाबा रामदेव का बड़ा सम्मान करते थे क्योंकि उन्होंने घर घर तक योग को पहुचाया लेकिन जब से वो व्यवसाई बन गए तब से सम्मान करना छोड़ दिए और यही नही बल्कि बाबा ने तो एकदिन टीवी पर आकर बोला की हम 10 हजार साहीवाल गया का डेयरी फॉर्म खोल खोलेंगे तो हमें लगा की बाबा..वा पगला गया है क्या इ ..ला ??? इतना साहीवाल गया का डेयरी कैसे खोलेगा .