Friday, Jul 18 2025 | Time 02:33 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


सिमडेगा में गर्मी के थर्ड डिग्री से लोग हलकान, रोज कमाने-खाने वालों के लिए गर्मी बनी आफत

सिमडेगा में गर्मी के थर्ड डिग्री से लोग हलकान, रोज कमाने-खाने वालों के लिए गर्मी बनी आफत
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में मई माह के अंतिम सप्ताह शुरुआत के साथ ही गर्मी की प्रचंडता बढ़ गई है. सुरज आग उगलने लगा है. पारा 45 डिग्री पार कर गया है. सुबह 8 बजे से ही लू चलने लगती है. यहां आग उगलती गर्मी ने लोगों को थर्ड डिग्री देना शुरू कर दिया है. आग उगलता आसमान और पारा 45 डिग्री के पार. सुबह 8 बजते ही गर्म हवा के थपेड़े. ये हालात है झारखंड के दक्षिण छोर पर बसे सिमडेगा जिले की. यहां गर्मी अपनी पुरी प्रचंडता के साथ कहर बरपाना शुरू कर दी है.


सुबह 8 बजते ही आसमान आग उगलने लगता है और गर्म हवाएं चलने लगती है. गर्मी की इस थर्ड डिग्री वाले तपन से रोज कमाने-खाने वाले काफी परेशान हैं. सिमडेगा बस स्टैंड में बस एजेंटों और मुसाफिरों का बुरा हाल है. बस एजेंट कहते हैं कि हर बार से इस वर्ष अधिक गर्मी पड़ रही है. धूप में निकलना मुश्किल है. फिर भी पेट की आग और परिवार की जिम्मेदारी के आगे गर्मी का थर्ड डिग्री वे किसी तरह सह रहे हैं. एजेंटों ने बताया कि बस स्टैंड में इस भीषण गर्मी में पीने के पानी का भी घोर अभाव है. जो इस गर्मी में करेला ऊपर नीम चढ़ा साबित हो रहा है. 

 

अत्याधिक गर्मी और लु चलने के कारण लोग सन स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं, जिससे उल्टी और डीहाइड्रेशन की शिकायतें बढ़ गई है. हाल के दिनों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है. ओपीडी के डाक्टर सिलवंत बताते हैं कि प्रतिदिन गर्मी से बीमार 150 से अधिक मरीज आ रहे हैं, जिसमें अधिकांश लु लगने से बीमार लोग हीं आते हैं. ग्रामीण ईलाकों में छोटे बच्चे गर्मी से बचने के कड़ी धुप में भी नदी नालों में नहाने पंहुच जाते हैं, जिससे सर्दी बुखार जैसी बीमारियां भी बढ रही है.

 


 

डॉक्टर ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी और अधिक पानी पीने को कहा. इनका कहना है कि सन स्ट्रोक की चपेट में आने पर अगर समय पर ईलाज नहीं कराया जाए तो आदमी की मृत्यु भी हो सकती है.

 

गर्मी की प्रचंडता अभी और बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए हमारी यही सलाह है कि आप कहर बरपाती इस गर्मी से बचे और जितना हो सके अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. इस गर्मी में अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो सुती कपड़े से खुद को पुरी तरह से ढंक कर ही बाहर निकलें.
अधिक खबरें
सिमडेगा डीसी के जनता दरबार में आए 22 आवेदन, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:24 PM

उपायुक्त कंचन सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य द्वार के पास टेबल-कुर्सी लगाकर लोगों की शिकायतों की सीधी सुनवाई की गई. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में बाल कल्याण समिति कार्यालय से अनाथ बच्चों को मिलने वाली सहायता

गजराज का आतंक: दहशत में जाग कर कट रही बानो के ग्रामीणों की रातें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:28 PM

सिमडेगा के बानो प्रखंड में पिछले कई दिनों से गजराज का आतंक छाया हुआ है. हाथी भरी बरसात गांव में धमक कर लोगों को बेघर कर रहा हैं. ग्रामीण दहशत में रतजगा करने को विवश हैं. उजड़ा हुआ तहस-नहस घर, बरसात में भीगते लोग. बेतरतीब पेड़ पौधे और रौंदे हुए खेत. ये नजारा अब सिमडेगा के बानो प्रखंड की नियती बनती जा रही है. बानो का यह इलाका जंगली हाथियों का आतंक से थर्राने लगा हैं.

मौत का नाला: जान हथेली पर लेकर हर दिन स्कूल जाते हैं दर्जनों बच्चे
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:15 PM

क पुराने फिल्म का गाना याद आता है कि "हर कदम पर है कोई कातिल कहां जाए कोई" आज सिमडेगा के बानो प्रखंड के जामुड़सोया के बच्चों को खतरे उठाकर स्कूल जाते देख ये गाना बरबस जेहन में आ गया. देखिए किस तरह छोटे छोटे मासूम खतरे उठा कर स्कूल जाते हैं.

सिमडेगा में है महादेव का गुप्त धाम, घनघोर जंगल में विराजमान है महादेव
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 9:50 AM

सिमडेगा के सुदुर जंगलों में बाबा गुप्तेशवर का गुप्त धाम है. यहां पहाड़ों पर माता सती संग बाबा गुप्तेशवर विराजे हुए हैं. समय के साथ यहां का प्रकृति रूप से शिवलिंग बना हैं. यहां माता सती का कमाख्या रूप हैं. जहां हर मनोकामना पूरी होती है. माता सती को पूजा करने वाली सुहागने महिलाएं सदा सुहागन रहती हैं.

सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की समिति का हुआ विस्तार, मोतीलाल अग्रवाल बने अध्यक्ष
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 8:22 PM

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक रविवार को मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति विस्तार, मनोनीत सदस्यों का चुनाव, साप्ताहिक बंदी सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में चार सदस्यों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया. जिनमें सत्यनारायण प्रसाद, अनिल मंझरिया, सौरभ बंसल और शहजादा प्रिंस