न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- चाय की चुस्की भारत में लोगों के लिए दिनचर्या नहीं बल्कि आदत सी बन गई है. देश में लोग चाय पीने के लिए न जाने क्या क्या बहाना बनाया करते हैं. जबकि इस बात से सब अवगत हैं कि चाय हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक होता है. फिर भी लोग इसके पीछे पागल जैसे पड़े रहते हैं. खास कर के हम ऐसी आदत को नहीं छोड़ पाते जो सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है. दफ्तरों में ये आदतें और भी प्रगाढ़ हो जाती है. देश की बात करे तो कम से कम एक चाय की कीमत लगभग 10 रुपए होती है. आम आदमी दिन में दो तीन बार चाय पीता ही है. कम से कम 20 रुपए रोजाना खर्च होता ही है. अगर घर पर भी हम चाय बनाएँ तो चायपत्ति, चीनी, दूध में खर्च पड़ता ही है. अगर आप चाय पीने की आदत को छोड़ देते हैं तो ये आपके शरीर के साथ साथ आर्थिक रुप से भी मजबूत बनाने में मदद करेगी. अगर कोई चाय बेचकर करोड़पति बन सकता है तो आप चाय छोड़ कर भी करोड़पति बन सकते हैं. आप यदि चाय पर खर्च होने वाली राशि को बचा लेते हैं तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं. अगर आप रोज दो चाय पीते हैं यानी 20 रुपए पर दिन यानी हर महीने 600, इस पैसे को बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं. म्युचुअल फंड से आप भी वाकिफ होंगे. इसमें आप हर महीने की चाय वाली पैसे को बचाकर एसआईपी कर सकते हैं. इसमें कुछ फंड्स में 20 फीसदी का भी रिटर्न मिला है.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बन सकते हैं करोड़पति
कोई 20 साल का युवा अपनी इस छोटी सी उम्र में चेय पीना छोड़ देता है तो उसके पास रोज के 20 रुपए बचते हैं. 20 रुपए को लगातार 40 साल तक जमा किया जाए तो लगभग 10 करोड़ रुपए से भी अधिक इकट्ठा किए जा सकते हैं. 600 रुपए महीने के जमा करने के बाद इस स्कीम पर 20 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है, जो 40 साल के बाद टोटल 10.21 करोड़ रुपए जमा हो जाते हैं. वहीं अगर 30 साल वाला युवा रोज 30 रुपए बचाता है तो महीने के 900 रुपए हो जाता है, जो 30 साल के बाद निवेश में एक साल का 10 फीसदी बढञता है जिससे कुल संपत्ति 1.35 करोड़ रुपए मिल सकता है. इस तरह आप भी चाय की लत छोड़ करोड़पति बन सकते हैं. वैसे म्युचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा होता है ऐसे में आप किसी वित्तिय सलाहकारों की मदद जरुर लें.