झारखंड » हजारीबागPosted at: अगस्त 03, 2025 हजारीबाग शहर के कई इलाकों में गंदे पेयजलापूर्ति से लोग परेशान
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के लोहसिंगना, न्यू एरिया, आंबेडकरपुरी समेत कई इलाकों में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत काफी गंदा पेयजलापूर्ति हो रही है. यह सिलसिला विगत कई दिनों से जारी है. सप्लाई पानी पर निर्भर रहने वाली इलाके की जनता परेशान है. उनका कहना है कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम से की. लेकिन निगम ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया.