राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बकरीद पर्व शांति पूर्वक मनाने को लेकर बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकु कुमार यादव ने किया. बैठक में उपस्थित बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि बकरीद पर शांति पूर्वक मने इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही हैं. कहे कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी खबर को पहले स्थानीय पुलिस को सूचना देकर सत्यता जांच ले.झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने गंगा जमुना तहजीब के तहत आगामी 7 मई को बकरीद पर्व मिलजुल कर मानने की अपील किया.
वही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकु कुमार यादव ने उपस्थित लोगों से आपसी भाई चारे के साथ बकरीद त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर अविलंब थाना को सूचित करे. बैठक में बेरमो अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह सहित मोती लाल महतो, अनवर आलम, श्रवण सिंह, मंजूर आलम, करीम अंसारी, संजय प्रसाद, बृज किशोर सिंह, मनीरूद्दीन अंसारी, अख्तर अंसारी, मुखिया चंद्र देव घांसी, चंदन मिश्रा विश्वनाथ महतो व विश्वनाथ यादव, शाहजहां राजू पंडित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.