न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की एक बैठक पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बकरीद पर्व को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि डीसीएलआर निखिल रंजन सुरीन ने कहा कि बहरागोड़ा क्षेत्र एकता का प्रतीक के रूप में माना जाता है.यहां सभी धर्म के लोग समन्वय स्थापित कर पर्व त्यौहार मनाये.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अपवाह पर ध्यान मत दे.नई-नई तकनीक अपना कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहा है.बीडीओ केशव भारती ने कहा कि इस प्रखंड में सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर पर त्यौहार मनाते हैं.हमेशा से बहरागोड़ा शांति का माहौल बना हुआ है.सभी से आग्रह किया कि इसे स्थापित रखना है. पर्व के दौरान अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो थाना को सूचित करें.समाज के लोगों ने कहा कि बहरागोड़ा में 7:30 बजे,चिंगड़ा 7 बजे नमाज पढ़ा जाएगा. लोगों ने कहा कि कुर्बानी के बाद अवशेष को एक जगह पर डिस्पोजल कर दिया जाएगा.
किरायादार थाना में जमा करें आधार कार्ड:
मकान मालिक किरायादार से आधार कार्ड पुष्टि के बाद मकान किराया पर दे.इसकी एक छाया प्रति थाना को मकान मालिक सौंपेंगे.बैठक में ठोस निर्णय लिया गया कि अगर इस पर मकान मालिक पहल नहीं करते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विभिन्न जगहों में कई सारे लोग अन्य राज्य से आकर बहरागोड़ा तथा आसपास इलाकों में रह रहे हैं.इसकी सूचना पूरी तरह से थाना को आज तक नहीं प्राप्त हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराध के बाद अन्य राज्य पलायन कर जाते हैं. अगर संपूर्ण जानकारी मकान मालिक द्वारा नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.मौके परएमडी अली इकबाल,एमडी कैश,कयूम खान खान,असगर अली,तापस महापात्र,अरुण बारीक,मदन मन्ना,मुखिया रानी हांसदा,चैतन्य सिंह मुंडा, असित मिश्रा,स्वपन महतो,निर्मल दुबे, मिठू साव,तपन कुमार ओझा, मिंटू पाल,सुमित माईती आदि उपस्थित थे.