झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 26, 2025 प्रखंड कार्यालय के सभागार में मोटरबोट चालक संघ की हुई बैठक
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मोटरबोट चालक संघ की बैठक हुई. इसमें बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी मार्क्स हेंब्रम आदि शामिल थे. बैठक के दौरान बताया गया कि किसी पर्यटक द्वारा मोटर बोट चालक द्वारा अधिक राशि ली थी. इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग में की थी. इस शिकायत को लेकर बोट चालकों से किराया के संबंध में बैठक के माध्यम से जानकारी ली गई. मौके पर बैठक में सैकड़ो मोटर चालक शामिल थे.