न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: राजधानी पटना से एक दर्दनाक हादसा सामने आया हैं. सोमवार को जब जमुनीचक में फोरलेन के एप्रोच टू लेन रोड पर शौच कर रहे पांच लोगों को थार गाड़ी ने कुचला. चार लोगों की जिसमें मौत हो गई. जबकि एक घायल को अस्पताल रेफर किया गया हैं. एक ही परिवार के चार लोग म्रोतक में शामिल हैं. घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया हैं. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हैं. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गरीबों को न सरकारी घर मिला है, न शौचालय ऐसे में ये लोग शौच करने कहां जाएंगे. वहीं सुचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कि. इस घटना से परिजनों का रों-रोकर बुरा हाल हैं.
जानकारी मिल रही है कि 2 महिलाएं 3 बच्चियों के साथ शौच के लिए घर से निकली थीं. काफी समय तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालें उन्हें खोजने निकले. गांव के एक युवक को सड़क पर एक बच्ची का शव मिला. उसके पास ही दूसरी बच्ची का शव पड़ा हुआ था. मृतकों के शव सड़क पर बिखरे हुए थे. घटना से नाराज ग्रामीणों ने NH-30A को जाम कर दिया हैं. फोरलेन पर लगभग 3 किलोमीटर लंबी गाडियों की कतार लगी हुई हैं.