झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 14, 2024 हजारीबाग शहर के इस सड़क पर बड़ी वाहनों का गुजरना है मना, किसने लगाया बैरियर किसी को नहीं मालूम
बड़ी गाड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाये गए हैं अवरोध, लोगों को होती है परेशानी

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर के मिशन अस्पताल रोड स्थित दीक्षित गैस एजेंसी के सामने से एक पक्की सड़क मिशन स्कूल रोड तरफ निकल जाती हैं. इस सड़क को लोग हैमिल्टन स्कूल रोड के नाम से जानते है लेकिन इस रोड पर सालों से किसी का कब्जा है, जिसके जानकारी निगम के पास भी नहीं हैं. जिसने भी इस मार्ग पर कब्जा किया है, उसने यहां कुछ इस प्रकार से अवरोध खड़े किये हैं कि बड़ी गाड़ियां प्रवेश नहीं कर पाए. स्थानीय लोग कहते हैं कि मिशन अस्पताल रोड पर हर दिन जाम लग रहा हैं. ऐसे में जो लोग गाड़ी बैंक करके दूसरी तरफ जाना चाहते है, उनके लिए हैमिल्टन रोड मार्ग ही सबसे उपयुक्त होता लेकिन अवरोध लगे होने की वजह से उन्हें विवेकानंद स्कूल की तरफ जाकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती हैं.
कहते है कि आसपास निवास करने वाले लोग भी इस मनमानी से परेशान है लेकिन निगम ने इस मामले में सदैव चुप्पी साधे रखी हैं. सार्वजनिक स्थलों पर हुए हर तरह के अतिक्रमण को रोकने लिए 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि अगर शहर के विकास में कोई भी अतिक्रमण बाधा डालता है तो उसे हटाया जाए. इसमें अगर कोई धार्मिक स्थल भी आता है तो उसे विस्थापित कर विकास की राह खोली जाए. वरिष्ठ अधिवक्ता भैया संजय कुमार कहते है कि सड़क को किसी भी हाल में अतिक्रमित नहीं किया जा सकता हैं. कहा कि किसी के निजी जमीन से भी अगर कोई रास्ता निकल रहा है तो उसे भी बंद नहीं किया जा सकता हैं. हैमिल्टन स्कूल रोड के बाबत कहा कि इस मार्ग का इस्तेमाल सालों से हो रहा है और ऐसे में इस तरह से अवरोध खड़ा करना मनमानी ही नहीं गैरकानूनी भी हैं. कहा कि आप पहले से किसी रास्ते का उपयोग आने जाने के लिए करते आ रहे है, चाहे वो रास्ता निजी हो या सरकारी, उसे बंद नहीं किया जा सकता हैं. नगर निगम के आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद से इस बारे में बात की तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. हालांकि उन्होंने कहा कि वे इस मामले को अपने स्तर से देखेंगे और उचित कारवाई भी करेंगे.