न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग जिले में अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे को लेकर नया बस स्टैंड ग्वालटोली मंदिर के समीप सड़क को किया जाम, आपको बता दें कि इंद्रपुरी राजा बंगला के रहने वाले मामा भांजा सनी कुमार शादी से वापसी के क्रम में नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से भांजा सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं, उनके मामा की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफेर किया गया . वहीं परिजनों ने नया बस स्टैंड स्थित मंदिर के समीप सड़क को जाम कर दिया है . इधर, परिजनों का कहना है कि घर का अकेला कमाओ सदस्य था घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा . जिसे लेकर पत्नी और मां किरण देवी नौकरी और मुआवजा को लेकर गुहार लगा रहे हैं, फिलहाल मौके पर बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक पूरी दलबल के साथ मौजूद थे, और परिजनों को समझाने बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे थे.