Saturday, May 3 2025 | Time 08:56 Hrs(IST)
  • झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का जन्मदिन आज, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास को दी जा रही बधाई
  • गोवा की प्रसिद्ध 'लैराई जात्रा' में मचा कोहराम, भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से ज्यादा घायल
  • Jharkhand Weather Update: बदली रहेगी मौसम की चाल! 6 मई तक आंधी-बारिश, 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
  • मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
  • 8 46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
  • गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
झारखंड » हजारीबाग


यह है प्राकृतिक वादियों का शहर हजारीबाग, यहां 'नजराना' दीजिए, गोरखधंधा कीजिए! प्रशासन ने दे रखी है खुली छूट

विडंबना.. हजारीबाग में खूब फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार, विभाग ही बना संरक्षक
यह है प्राकृतिक वादियों का शहर हजारीबाग, यहां 'नजराना' दीजिए, गोरखधंधा कीजिए! प्रशासन ने दे रखी है खुली छूट

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लगातार आदेश और निर्देश और डीसी नैंसी सहाय के कड़े रुख के बाद भी हजारीबाग का उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग अवैध एवं नकली शराब बनानेवालों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा हैं. अलबत्ता विभाग के अधिकारी और धावा दल शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई की बजाय वसूली अभियान में लगे हुए देखे जा सकते हैं. विभाग के अतिविश्वसनीय सूत्रों की मानें तो हजारीबाग प्रमंडल में तैनात सहायक आयुक्त से लेकर उत्पाद निरीक्षक से लेकर दारोगा स्तर के अधिकारियों की मासिक ऊपरी आय को देखा जाए तो यह लाखों में होती हैं. लगभग सभी अधिकारी और कर्मचारी पर आय से अधिक का मामला स्पष्ट बनता हैं. ऊपरी आय के बूते अधिकतर ने रिहायशी इलाकों में महगे फ्लैट खरीद रखे हैं. भ्रष्टाचार का गढ़ बने हजारीबाग में नाजायज मयकशी की शह देने वाले ऐसे विभागीय कर्मियों की संपत्ति अगर सही तरीके से जांची जाय तो यकीनन करोड़ों की नाजायज कमाई का पदाफाश हो सकता हैं.

लाखों लीटर नकली शराब का ऐसे होता है खेल

हजारीबाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शराब माफिया लगभग दो से तीन लाख लीटर देशी और विदेशी नकली शराब, जो विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनी की होती है, उसका उत्पादन कर बाजारों में बेच रहे हैं. अंग्रेजी विदेशी नकली शराब की बोतलों पर भी रैपर, सील असली कम्पनी तरह होते हैं. माफियाओं ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध समानांतर कम्पनी स्थापित कर ली हैं. विभाग के अधिकारी को उनकी सत्यता का पता होता है, परन्तु वे ठोस कार्रवाई नहीं करते. जाहिर है, इसका कारण कहीं न कहीं उनकी मिलीभगत मानी जा रही हैं. पिछले दिनों चौपारण में एक अवैध बड़ी नकली कम्पनी पर शिकायत के बाद कार्रवाई की गई थी, परन्तु लेन-देन सेट होने के बाद फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. जिले में दर्जनभर जगहों पर नकली विदेशी शराब बनाने और बेचने का धंधा जोरो से चल रहा हैं. सूत्रों का कहना है कि विभाग के अधिकारी अपने धावा दल के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाते हैं. छापामारी अभियान में छोटे-मोटे शराब विक्रेता पर गाज गिरा कर बड़े अवैध शराब उत्पादन करने वालों को अपने घेरे में लेकर उनसे जमकर भयादोहन करते हैं. शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र में सभी माफिया शराब उत्पादन करने वालों से एक मोटी रकम निर्धारित कर दी जाती है, जिसे अवैध शराब माफिया भुगतान करते हैं. विभाग की पंजी में छापामारी अंकित करने के लिए अधिकारी दलबल के साथ समय समय पर क्षेत्र में ड्रामेबाजी करते देखे जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो महुआ शराब का अवैध निर्माण भी जोर-शोर से हो रहा हैं. हरेक महुआ शराब निर्माता से अफसरों और विभाग के कर्मचारियों ने 40 से 50 हजार रुपए तक का 'मासिक चढ़ावा' बांध रखा है और अधिकारी नजराना वसूली के लिए उनके अड्डे पर भी सीधे पहुंच जाते हैं. जो शराब उत्पादन करने वाले 'नजराना' अदा नहीं करते उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता हैं. इतना ही नहीं, छापामारी में पकड़ी जानेवाली नकली देशी विदेशी शराब को अधिकारी अपने छोटे कर्मचारियों के हाथों खुलकर बेचने का भी काम करते हैं.

दुकान, ढाबों और होटलों में होती है नकली शराब की खपत

नकली शराब सरकारी दुकानों सहित बड़े-छोटे ढाबे और होटलों में आसानी से खपाई जाती हैं. इनके निर्माण में जो केमिकल और स्पिरिट का व्यवहार होता है, वो मानव शरीर के लिए अत्यन्त खतरनाक साबित होता हैं. कई दफा नकली शराब पीने से मौत के मामले भी सुर्खियों में सामने आ चुके हैं. हजारीबाग में तो नकली शराब के उत्पादन ने तो कुटीर उद्योग का रूप ले लिया हैं. बरही चौपारण, शहर के बड़ासी में खुलेआम नकली जहरीली शराब का उत्पादन कर उसकी बिक्री किए जाने की सूचना हैं. शहर और इसके आसपास सैकड़ों झोपड़ीनुमा दुकानों में भी अवैध शराब की विक्री केन्द्र चर्चा का विषय बना हुआ हैं. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति तो यह है कि विभागीय अफसर व कर्मी इस गोरखधंधे पर रोक लगाने की बजाय उन्हें संरक्षण देने में व्यस्त हैं जबकि पिछले दिनों सरकार ने अवैध शराब उत्पादन और इसकी बिक्री पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया था. इसके बावजूद अफसरों पर कोई असर नहीं पड़ा. उनका तो शायद एक ही फॉर्मूला है 'नजराना' दीजिए, गोरखधंधा कीजिए.


 

 
अधिक खबरें
800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:08 AM

हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी पुलिस ने 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार (पिता बालेश्वर यादव) चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव का रहने वाला है

हाईवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार में एक की घटनास्थल पर मौत
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:51 PM

हजारीबाग जिले में अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे को लेकर नया बस स्टैंड ग्वालटोली मंदिर के समीप सड़क को किया जाम, आपको बता दें कि इंद्रपुरी राजा बंगला के रहने वाले मामा भांजा सनी कुमार शादी से वापसी के क्रम में नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से भांजा सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बाल-बाल बचे हजारीबाग के शांतनु सेन, आतंकी हमले के एक घंटे पहले ही होटल से किया था चेकआउट
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:11 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया