Saturday, May 3 2025 | Time 02:37 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त

800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः 
हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी पुलिस ने 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार (पिता बालेश्वर यादव) चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव का रहने वाला है. साथ ही एक बाइक स्पलेंडर प्लस (जेएच 13 जे 0886) को जब्त किया गया. वहीं एक तस्कर असढ़िया गांव निवासी आदित्य कुमार यादव (पिता लोकेश्वर यादव) फरार हो गया.

 

इस संबंध में पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो लड़का उत्तरी शिवपुरी गली नं-16 के पास बाइक के डिक्की में अफिम रख कर कही जा रहे हैं, सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तरी शिवपुरी गली नं.-16 के पास पहुंचा, देखा कि बाइक पर दो सवार आ रहे हैं. पुलिस को देख कर बाइक पर पीछे बैठा लड़का कुद कर भागा, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक चालक को पकड़ लिया गया. साथ ही भागने वाला का पीछा किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. बाइक की तलाशी के दौरान डिक्की से प्लास्टिक में बंद अफीम जब्त किया गया. अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, ओपी प्रभारी के अलावा हवलदार करमचंद माँझी, आरक्षी जितेन्द्र कुमार, चालक आरक्षी सुरेश रजक शामिल थे.

 

ये भी पढ़ें- नक्सल के बाद अब झारखंड में Splinter Groups पर नकेल की तैयारी, झारखंड पुलिस की ये है रणनीति
 

गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताए कई नाम

अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर विकास कुमार से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया. बताया कि भागे हुए आदित्य के द्वारा गिद्धौर के आशीष साव, गिद्धौर के शिव मंदिर बीच टोला निवासी आशीष दांगी से अफिम लाकर हजारीबाग में बेचा जाता है. जिसमें सहयोगी असढ़िया गांव निवासी सोनू भुईयां की बाइक से ही हमेशा अफिम लाया जाता है. अफिम लाने के बाद हजारीबाग में आदित्य व सोनू भुईया जो दोनो रूम पार्टनर है उसके किराये के मकान में रखा जाता है. वहां से ग्राहक मिलने पर बेच दिया जाता है. इस संबंध में पकड़ा गया विकास के अलावा भागने वाला आदित्य, अफीम कारोबार में संलिप्त सोनू, आशीष साव व आशीष दांगी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. साथ ही गिरफ्तार विकास को जेल भेज दिया. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

अधिक खबरें
800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:08 AM

हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी पुलिस ने 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार (पिता बालेश्वर यादव) चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव का रहने वाला है

हाईवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार में एक की घटनास्थल पर मौत
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:51 PM

हजारीबाग जिले में अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे को लेकर नया बस स्टैंड ग्वालटोली मंदिर के समीप सड़क को किया जाम, आपको बता दें कि इंद्रपुरी राजा बंगला के रहने वाले मामा भांजा सनी कुमार शादी से वापसी के क्रम में नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से भांजा सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बाल-बाल बचे हजारीबाग के शांतनु सेन, आतंकी हमले के एक घंटे पहले ही होटल से किया था चेकआउट
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:11 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया