न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी पुलिस ने 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार (पिता बालेश्वर यादव) चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव का रहने वाला है. साथ ही एक बाइक स्पलेंडर प्लस (जेएच 13 जे 0886) को जब्त किया गया. वहीं एक तस्कर असढ़िया गांव निवासी आदित्य कुमार यादव (पिता लोकेश्वर यादव) फरार हो गया.
इस संबंध में पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो लड़का उत्तरी शिवपुरी गली नं-16 के पास बाइक के डिक्की में अफिम रख कर कही जा रहे हैं, सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तरी शिवपुरी गली नं.-16 के पास पहुंचा, देखा कि बाइक पर दो सवार आ रहे हैं. पुलिस को देख कर बाइक पर पीछे बैठा लड़का कुद कर भागा, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक चालक को पकड़ लिया गया. साथ ही भागने वाला का पीछा किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. बाइक की तलाशी के दौरान डिक्की से प्लास्टिक में बंद अफीम जब्त किया गया. अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, ओपी प्रभारी के अलावा हवलदार करमचंद माँझी, आरक्षी जितेन्द्र कुमार, चालक आरक्षी सुरेश रजक शामिल थे.
ये भी पढ़ें- नक्सल के बाद अब झारखंड में Splinter Groups पर नकेल की तैयारी, झारखंड पुलिस की ये है रणनीति
गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताए कई नाम
अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर विकास कुमार से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया. बताया कि भागे हुए आदित्य के द्वारा गिद्धौर के आशीष साव, गिद्धौर के शिव मंदिर बीच टोला निवासी आशीष दांगी से अफिम लाकर हजारीबाग में बेचा जाता है. जिसमें सहयोगी असढ़िया गांव निवासी सोनू भुईयां की बाइक से ही हमेशा अफिम लाया जाता है. अफिम लाने के बाद हजारीबाग में आदित्य व सोनू भुईया जो दोनो रूम पार्टनर है उसके किराये के मकान में रखा जाता है. वहां से ग्राहक मिलने पर बेच दिया जाता है. इस संबंध में पकड़ा गया विकास के अलावा भागने वाला आदित्य, अफीम कारोबार में संलिप्त सोनू, आशीष साव व आशीष दांगी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. साथ ही गिरफ्तार विकास को जेल भेज दिया. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.