न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: होली का त्योहार बस कुछ दिनों आने वाला है. इसके लेकर ट्रेनों में यात्रियों का जमघट भी काफी बढ़ जाता है. इस बीच दूसरे शहरों में काम करने वाले या पढ़ाई करने वाले छात्रों को घर लौटना होगा. ऐसे में ट्रेन में सीट के लिए मारामारी मच जाती है. इस बार होली 25 मार्च को है, इसलिए ज्यादातर लोगों के घर लौटने का दौर 18 या 19 मार्च से ही शुरू हो जाएगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हम आपको बनारस से रांची तक चलने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकें.
बनारस से रांची तक चलने वाली ट्रेनों की सूचि
वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस (18312 Bsbs Vskp Exp)
बनारस-रांची एक्सप्रेस (18612 Bsbs Rnc Exp)
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Exp)