न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 11 मार्च को हेड टीचर और हेडमास्टर पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है. योग्य और पात्र कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 2 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं, यानी यह इसकी अंतिम तारीख होगी आवेदन करने की. बता दें, 46 हजार पदों पर बहाली की जानी है. आवेदन के लिए उम्मीदवार BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, शिक्षा विभाग और एससी एवं एसटी कल्याण विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापक के कुल 6,061 और प्रधानाध्यापक के 40,247 पदों पर भर्ती की जानी है. हेड मास्टर और हेड टीचर के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
बता दें, कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 % अंक और साथ ही ग्रेजुएशन डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास D.El.Ed, B.T, B.Ed., B.A.Ed, B.Sc.Ed व B.L.Ed की भी डिग्री होनी चाहिए. साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास राज्य के सरकारी स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में आठ साल का अनुभव और सीबीएसई, एसीएसई और बीएसईबी (CBSE, ACSE and BSEB) से संबद्ध स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में 12 वर्ष का एक्सपर्ट्स होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
1. सामान्य वर्ग:-750 रुपए
2. SC व ST और आरक्षित वर्ग:-200 रुपए
3. महिला कैंडिडेट:-200 रुपए
ऐसे करें आवेदन
2. फिर होम पेज पर दिए गए Apply Online टैब पर क्लिक करें,
3. पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें,
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
जानें कैसे होगा चयन
बता दें, उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. एग्जाम में सामान्य ज्ञान (Common Sense) से जुड़े प्रश्न पूछे जाने है, हालांकि आयोग द्वारा एग्जाम की तिथि का ऐलान नहीं किया है.