Thursday, Aug 28 2025 | Time 00:53 Hrs(IST)
झारखंड


पर्युषण पर्व 2025: आत्मशुद्धि और तप साधना का महापर्व 28 अगस्त से शुरू

आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज के सान्निध्य में होगा आयोजन
पर्युषण पर्व 2025: आत्मशुद्धि और तप साधना का महापर्व 28 अगस्त से शुरू

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत





हजारीबाग/डेस्क: जैन धर्मावलंबियों के तप, साधना और आत्मशुद्धि का महापर्व पर्युषण पर्व इस वर्ष 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) से आरंभ हो रहा है. यह 10 दिवसीय पर्व परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के संघ की ब्रह्मचारिणी दीदी संपदा एवं दीदी अनीता के सानिध्य में संपन्न होगा.

 

समाज के महामंत्री संजय जैन अजमेरा ने बताया कि पर्युषण पर्व जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें 10 धर्मों — उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिंचन और ब्रह्मचर्य — का अद्वितीय संगम होता है. इस दौरान श्रावक प्रतिदिन देव दर्शन, पूजा-पाठ, स्वाध्याय एवं प्रतिक्रमण कर अपनी आत्मा को शुद्ध करने का प्रयास करते हैं.

 

मंदिरों की भव्य सजावट और विशेष आयोजन

 

दिगंबर जैन बादाम बाजार और बड़ा बाजार मंदिर को अंदर और बाहर से सुंदर रोशनी, पुष्प सज्जा और झूमरों से अलंकृत किया गया है. जगमगाते मंदिरों की रौनक देखने लायक होगी. मीडिया प्रभारी अमित जैन विनायक ने बताया कि पूरे पर्व के दौरान होने वाली गतिविधियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाएगा.

 

मुख्य तिथियां और आयोजन

 


  • 2 सितम्बर 2025 (धूप दशमी): श्रावक जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति के लिए धूप प्रज्वलित करेंगे.

  • 6 सितम्बर 2025 (अनंत चतुर्दशी): श्री 1008 वासु पूज्य भगवान का निर्माण महोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया जाएगा, जो बादाम बाजार मंदिर से निकलकर बड़ा बाजार मंदिर और पनडु्कशीला तक जाएगी.

  • 8 सितम्बर 2025 (क्षमावाणी पर्व): सामूहिक पूजन-अभिषेक के बाद ब्रह्मचारिणी बहनों का प्रवचन होगा. इसके पश्चात श्रावक आपसी मन, वचन और काय से क्षमा मांगकर पर्व का समापन करेंगे. अंत में सामूहिक वात्सल्य भोज का आयोजन होगा.


क्षमा वाणी पर्व का संदेश

 

समाज के अध्यक्ष किशोर जैन विनायक ने कहा कि पर्युषण पर्व का उद्देश्य जीवन में धार्मिक आचरण को अपनाना, राग-द्वेष त्यागना और आत्मा की शुद्धि के माध्यम से सच्चे आनंद व शांति की प्राप्ति करना है.

 

यह पर्व न केवल आत्मशुद्धि का अवसर है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे, क्षमा और समर्पण की भावना को भी मजबूत करता है.

 


 
अधिक खबरें
हनवारा थाना क्षेत्र के गोरगवां में बाइक चोरी की बड़ी वारदात, तीन भाइयों की बाइकें उड़ीं
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:42 PM

महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना अंतर्गत आने वाले गोरगवां गांव में बीते सोमवार रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के तीन भाइयों की तीनों मोटरसाइकिलें घर के बाहर से चुरा लीं

प्यार में पड़ी किशोरी ने प्रेम के रास्ते में बाधक बनी मां को ही गला घोंटकर मार डाला
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:06 PM

अपनी ही सगी मां की हत्यारी किशोरी को निरुद्ध कर बरमसिया ओपी पुलिस ने सीएचसी में चिकित्सकीय जांच के बाद बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. जहां से रिमांड होम में भेजे जाने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में

बहरागोड़ा के राजलाबांध सार्वजनिक गणेश पूजा की धूम, हजारों भक्तों .किये दर्शन
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:25 PM

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत राजलाबांध में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक गणेश पूजा का आयोजन किया गया । यह पूजा सुबह से ही शुरू हो गई थी और हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,

पूर्व विधायक संजीव सिंह की रिहाई सच्चाई की जीत है: सुधीर श्रीवास्तव
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:10 PM

झरिया से विधायक पूर्व विधायक संजीव सिंह को आज निचली अदालत द्वारा रिहा किए जाने पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि यह सिर्फ संजीव सिंह के लिए जीत की बात नहीं है बल्कि राजनीतिक तौर पर जिस प्रकार इस कांड के लिए भारतीय जनता पार्टी पर गाहे-बेगाहे आरोप लगाती रही है उसकी भी जीत है. आज प्रश्न यह उठता है कि संजीव सिंह सहित अन्य आरोपी बरी हो गए, पर आखिर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या किसने की, यह राज अभी भी बना हुआ है.

गणेश चतुर्थी पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल राहे में धूमधाम से मनाया गया उत्सव
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:10 PM

गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार ग्रामीण इलाकों में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राहे स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में बुधवार को गणेश पूजा सह उत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं संरक्षक