सुधीर श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सिविल कोर्ट में जिस तरफ पार्किंग का व्यवस्था पूरी तरीका से ध्वस्त हो गया है और इसको देखने वाला कोई नहीं है इससे आहत होकर अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने रांची सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त के नाम एक पत्र लिखकर मांग किया है की तत्काल रांची सिविल कोर्ट में पार्किंग व्यवस्था को सुधार किया जाए और पार्किंग में केवल वकीलों की गाड़ी को ही आने की अनुमति दिया जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की पार्किंग का यह आलम है कि किसी वकील को अगर हाई कोर्ट जाना है या अन्य किसी जगह जाना है या कोई मेडिकल इमरजेंसी हो गया तो वह अपनी गाड़ी से नहीं जा सकता है क्योंकि जिस प्रकार भूल भुलैया में गाड़ी लग रही है वह शाम को 5:00 बजे के बाद ही गाड़ी निकल पाता है. जिस तरह सिविल कोर्ट का रंग रोगन दरवाजा से लेकर पर्दा तक परिवर्तन हो रहे हैं टाइल्स से लेकर ए सी तक लग रहे हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा जरूरी है सुंदर पार्किंग का व्यवस्था उसको देखने वाला कोई नहीं है.
सिविल कोर्ट रांची के अधिवक्ता तो इससे इतने घबराए हुए हैं की काम खत्म होने के बाद भी हुए इंतजार करते रहते हैं कि कब गाड़ी वह निकाल पाए वकीलों के लिए रोज एक नया चुनौती आता है वकील अपना गाड़ी लगाकर कोर्ट के बीच-बीच में काम छोड़कर अपना गाड़ी आकर देखते रहते हैं .झारखंड की राजधानी रांची में ऐसा पार्किंग व्यवस्था होने से चारों तरफ अव्यवस्था का माहौल हो गया सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से सिविल कोर्ट रजिस्टार से मिलकर पार्किंग व्यवस्था के समस्या के बारे में बात रख चुके हैं पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला अब समय आ गया है कि इसका ठोस नतीजा निकाला जाए और सिविल कोर्ट परिसर के बाहरी हिस्से के चारों ओर जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर स्टेट बैंक के तरफ चारों ओर वकीलों की गाड़ी बाहर भी लगे और ट्रैफिक एसपी को हिदायत हो कि वकीलों को गाड़ी जो सिविल कोर्ट के चारों तरफ बाहर रोड में भी लगेगी उसको सही ढंग से लगवाई और उनका कोई भी गाड़ी से नो पार्किंग का फाइन वगैरह ना काटा जाए.
यह भी पढ़ें: ओडिशा से बिहार लेकर जाया जा रहा था गांजा, पुलिस ने दो तस्करों के साथ पकड़ा