देश-विदेशPosted at: मई 08, 2025 अमेरिका ने PAK में अपने नागरिकों को दिया निर्देश, कहां- लाहौर से जल्द बाहर निकलें..
न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः- लाहौर व आसपास हुए ड्रोन विस्फोट और ड्रोन गिराए जाने के बाद हवाई क्षेत्र में घुसपैठ के खबरों के वजह से लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के द्वारा सभी वाणिज्य दूतावास कर्मी को सुरक्षित स्थान पर रहने को लेकर निर्देशित किया है. वाणिज्य दूतावास को रिपोर्ट भी मिली है कि आधिकारिक लाहौर के मुख्य एयरपोर्ट से सटे कुछ इलाकों को भी खाली करवा दिया गया है.