न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः- एलओसी पर मासूम नागरिकों के ठिकानों पर निशाना बनाने वाला पाकिस्तान पर भारत ने फिर से बिना गोला बारूद दागे सबक सिखा दिया है. भारत ने चिनाब नदी में बने बगलियार और सलाल बांध में बने जलप्रवाह को खोल दिया है. इससे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. एक वीडियो में बांध के तीन गेट खुले दिख रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों में इससे सैन्य गतिविधि भी प्रभावित किया है, पिछले 5 दिन में ये 2 अवसर है जिसमें वाटर स्ट्रइक की गई है. बता दें कि रविवार को भारत ने अपना पानी रोक दिया था जिससे पाकिस्तान में सुखे की स्थिति आ गई थी. कई जलपरियोजनाएं भी बंद कर दी गई थी.
वहीं अगले दिन भारत ने नदी का पानी भी छोड़ दिया है, बता दें कि आपरेशन सिंदूर से परेशान पाकिस्तान ने रात में सीमांत इलाकों में गोलीबारी शुरु कर दी थी जिसमें 14 नागरिकों की जाने चली गई. इसमें करीब 100 से अधिक नागरिक जख्मी भी हुए थे. चिनाब नदी के बांध खोल देने से अखनूर के नीचे पाकिस्तान के इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. बताया जा रहा है कि चिनाब नदी के बिखराव क्षेत्र में पानी भर गया है.
जब चाहे बाढ़ व सूखे की स्थिति करवा सकता है पैदा
सूत्रों के अनुसार जलप्रवाह रोकने व चिनाब पर बने बांध से पानी छोड़ने से पहले पाकिस्तान को सूचना दी जाती थी. अब ये संधि स्थगित कर दी गई है. अब पाकिस्तान के अंदर भारत जब चाहे बाढ़ व सूखे की स्थिति पैदा करवा सकता है.