न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः- लाहौर में HQ-9 बैटरी के उपर बारत ने इजरायली सुसाइड ड्रोन Harop से हमला कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. इस हमले से पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को भी कमजोर कर दिया गया है और क्षेत्रिय तनाव को बढ़ा दिया है. बता दें कि 8 मई को भारत ने लाहौर के HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली को ऐसे ड्रोन से मारा जिसका उपयोग इजरायल अपने दुश्मनों के खिलाफ करता है. इस हमले को एक सटीक रणनीतिक तरीके से देखा जा रहा है. इससे पाकिस्तान के रक्षा क्षमता को काफी झटका लगा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में इस्तेमाल किया गया ड्रोन इजरायल निर्मित हारोप था, जो ड्रोन व मिसाइल के संयुक्त क्षमताओँ को एकीकृत करता है. यह एक लंबी दूरी तक उड़ान भरने वाला ड्रोन है. इसे सटीक हमला करने को लेकर डिजाइन किया गया है.
हारोप की विशेषताएं
1000 किमी तक की रेंज
6 घंटे तक की लॉइटरिंग समय
135 किलो का वजन
23 किलोग्राम हाई-एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन वारहेड
185 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति