न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान की एक चूक उसको बहुत पड़ने वाली थी, मगर पाकिस्तान बच गया. पाकिस्तान की खतरनाक मिसाइल जिसकी रेंज में पूरा भारत है, पाकिस्तानी सेना की गलती के कारण अपने लक्ष्य से भटक कर पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान में स्थित उसके परमाणु प्रतिष्ठान के पास जा गिरी, जाहिर है उसकी यह चूक उसको कितनी भारी पड़ने वाली थी. यह घटना 22 जुलाई की है. इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने तुरंत इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी, ताकि यह खबर या इसके फोटो-वीडियो वायरल न हो जाये. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों को घरों में ही रहने का आदेश की दे दिया गया.
बता दें कि शाहीन-3 मिसाइल पाकिस्तान की सबसे शक्तिशाली मिसाइल है. यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शाहीन की मारक क्षमता 2750 किलोमीटर तक है. भारत के दिल्ली, मुंबई ही नहीं, बेंगलुरु को भी पाकिस्तान से निशाना बनाया जा सकता है.
इतनी भारी चूक हुई कैसे?
बताया जा रहा है कि मंगलवार को पाकिस्तान डेरा गाजी खान में शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण कर रहा था, लेकिन यह मिसाइल अपने लक्ष्य से भटक गयी और बलूचिस्तान के डेरा बुगटी के मट्ट इलाके में जा गिरी. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां मिसाइल गिरी, उससे महज 500 मीटर की दूरी पर पाकिस्तान का न्यूक्लियर प्रतिष्ठान था. मिसाइल गिरने के बाद तेज धमाका हो गया और उससे अफरा-तफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज़ 20 से 50 किलोमीटर दूर तक सुनी गयी. इस धमाके के बाद अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया. किसी ने कहा कि मिसाइल डेरा गाजी खान न्यूक्लियर प्लांट पर गिरी है, तो किसी ने इसे भारत का पाकिस्तान पर फिर से अटैक तक बता दिया.