न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर बेहद रचनात्मक तरीके से जनता को जागरूक किया हैं. हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' के क्रेज का फायदा उठाते हुए, यूपी पुलिस ने एक मज़ेदार लेकिन गंभीर संदेश के साथ लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने की सलाह दी हैं. यह पोस्ट 'एक्स' पर वायरल हो गया है, जिसमें #SaiyaaraSeSavdhaan और #CyberSafeRaho जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया गया हैं.
यूपी पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं... लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब 'I Love You' के बाद 'OTP भेजो प्लीज' आएगा और अकाउंट का बैलेंस 20 रुपये रह जाएगा!" इस अनोखे अंदाज़ में, पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि ऑनलाइन रिश्तों में आँख बंद करके भरोसा करना और अपनी निजी जानकारी, विशेष रूप से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) साझा करना कितना खतरनाक हो सकता हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि कहीं आपका 'सैयारा' कोई साइबर ठग न निकल जाए.
यह रचनात्मक पोस्ट ऐसे समय में आया है जब 'सैयारा' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और देशभर में इसका जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा हैं. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और प्रशंसक सिनेमाघरों में भावुक होते और झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसी लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए, यूपी पुलिस ने इस ट्रेंड का इस्तेमाल जन जागरूकता फैलाने के लिए किया हैं. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.