देश-विदेशPosted at: मई 08, 2025 चीनी फाइटर से पाक ने भारत पर किया था हमला! चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा- हमे नहीं पता..
न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः- पाकिस्तान के उप-पीएम ने वादा किया कि भारत पर हमले में चीन की फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया है. वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस विषय में उन्हे कोई जानकारी नहीं है. ये बात सामने तब आई जब भारत ने पाक और पीओके पर मिसाइलें दागी थी. इससे चीन और पाक के बयानों के बीच बड़ा विरोधाभाष सामने आ रही है. पाकिस्तानी उप पीएम के इस बयान के बाद रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि चीन की ये प्रतिक्रिया पाकिस्तानी आधिकारिक बयान के ठीक उलट है. यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. चीन के इनकार वाला बयान अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है.
बताते चले कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत पर हमला चीन के बनाए हुए जे 10 सी विमानो से किया गया है. इस हमले के दौरान चीनी राजदूत सुबह 4 बजे तक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में मौजूद थे. बता दें कि पाकिस्तान ने राफेल के जवाब में चीन से जे-10 खरीदा था.