देश-विदेशPosted at: मई 08, 2025 नहीं खत्म हो रही पाकिस्तान की हेकड़ी, जम्मू एयरपोर्ट पर दागा 8 रॉकेट, भारत के S-400 ने मिसाइलों को किया ध्वस्त
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जंग के मुहाने पर खड़े भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है और जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागा गया है. हालांकि, भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है. इस घटना को देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है. यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. वहीं, जम्मू शहर में मोबाईल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा है. उधर कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है, जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.