न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: Shark Tank India का दोनों Season आप सब ने देखा होगा. अगर नहीं देखा तो शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन आप जरुर देखेंगे क्योंकि Season 3 में इस बार OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी नजर आने वाले है. इस बात की जानकारी खुद रितेश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी. बता दें, शार्क टैंक इंडिया के सीजन3 शूटिंग शुरू हो गई है. इस नए सीजन का इंतजार जिन भी दर्शकों को है सिर्फ कुछ दिनों ने ये सीजन 3 आपके टीवी स्क्रीन पर होगा यानी Sony Liv पर.
क्या है Shark Tank India ?
शार्क टैंक इंडिया स्टार्टअप जगत के लिए फंडिंग जुटाने का एक कार्यक्रम है जिसमें स्टार्टअप आते हैं और अपना बिजनेस पेश करते हैं और अगर जजों को यह पसंद आता है तो उन्हें फंडिंग मिलती है.
Shark Tank India ने शेयर की वीडियो
बता दें, शार्क टैंक इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए सीजन 3 एक वीडियो साझा किया गया है. इस प्रमोशनल वीडियो में दिखाया है कि शार्क टैंक इंडिया के सेट पर सभी शार्क के जजेस के साथ रितेश अग्रवाल बैठे है.
Season 3 के नए जज OYO के फाउंडर
2013 में रितेश अग्रवाल ने अपनी कंपनी OYO रूम्स लॉन्च की थी उस वक्त वह 29 साल के थे. बता दें, इस स्टार्टअप से पहले वह थिएल फेलोशिप प्रोग्राम के विनर बने थे. जिस में उन्हें 100,000 डॉलर मिले थे, इस पैसे से उन्होंने OYO कंपनी की शुरुआत की और इस कंपनी की चर्चा सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी इसके चर्चे है. अब वह शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में जज के तौर पर आने वाले है. इस बात की सूचना उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी और लिखा- "शार्क टैंक इंडिया ने बहुत सारे आंत्रप्रेन्योरशिप को एक परिवार में होने वाली बात जैसा बनाया है. मैं सीजन-3 का एक छोटा सा हिस्सा बनने के साथ-साथ देश के कोने-कोने से आए स्टार्टअप फाउंडर्स को मदद मुहैया कराना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने ने अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता,और पीयूष बंसल के साथ एक फोटो भी साझा की है.