सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने गर्व व्यक्त किया. उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल भारतीय सेना का पराक्रम है, बल्कि यह केंद्र सरकार की कड़ी निर्णायक कार्रवाई का परिणाम है. भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करना यह दिखाता है कि हमारी सेना किसी भी सूरत में हमारे देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी. मैं भारतीय सेना को धन्यवाद देता हूं, उनके साहस को सलाम करता हूं. उन्होंने केंद्र सरकार की कड़ी नीतियों और देश के प्रति उनके समर्पण की भी सराहना की. आगे कहा कि इस समय पूरे देश में एकजुटता का माहौल है. देश के हर नागरिक, हर समुदाय और हर धर्म के लोगों की सराहना की, यह कार्रवाई न केवल बदला है, बल्कि यह भविष्य में ऐसे आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए एक मजबूत कदम है.