न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में 4 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी कर दीये गए हैं. अपर न्याययुक्त अखिलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने ट्रायल फेस कर रहे आरोपी मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद साहिल और मोहम्मद हंजिला को साक्ष्य के अभाव में बरी किया. जानलेवा हमला का मामला 28 जनवरी 2022 की है.
प्राथमिकी के मुताबिक लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड निवासी मोहम्मद एकराम उर्फ कलू को किसी विवाद को लेकर आरोपी खोज रहे थे. खोजते हुए आरोपी एकराम के घर पहुंचे थे. नहीं मिलने पर सभी आरोपी चले गए. शाम करीब 7 बजे आरोपियों को एकराम मिल गया जिसे रॉड और बैट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. हो हल्ला सुनने पर एकराम की पत्नी पहुंची तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर चले गए थे.