झारखंडPosted at: मई 07, 2025 रिम्स की एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़खानी, आरोपी फरार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स की एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़खानी की गई. घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है. रिम्स प्रबंधन ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे गंभीरता से लिया. निदेशक की अध्यक्षता में डीन स्टूडेंट वेलफेयर, अपर चिकित्सा अधीक्षक, चर्म रोग विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं छात्रों के साथ बैठक हुई. निदेशक ने अपर चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी बरियातू थाना को दी जाए. घटना वाले स्थान पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी से गैरहाजिर सुरक्षा जवानों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए.