न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- पाकिस्तान के बहालपुर में जैश ए मोहम्मद के मुख्य अड्डों पर भारतीय सेना ने एयकस्ट्रइक किया है जिसमें मसूद अजहर की पत्नी बेटा बहन सहित पूरा का पूरा परिवार के मारे जाने की खबर आ रही है. टीवी के एक रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में मसूद की बड़ी बहन, बहनोई और साथ मे 4 करीबी गुर्गे को भी मारे जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस हमले में परिवार खत्म हो जाने के बाद मसूद अजहर काफी परेशान है. मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार उसने कहा कि अच्छा होता कि मैं ही मर जाता.
बीबीसी उर्दू के एक रिपोर्ट में बहानवपुर इलाके में सुभान अल्लाह केंद्र को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता के मुताबिक सुभान मस्जिद पर चार हमले किए गए हैं.
करीब 800 छात्र पढ़ते थे मदरसा में
एक मस्जिद को पूरी तरह से धवस्त कर दी गई है. भारतीय ऑपरेशन के बाद जैश ए मोहम्मद के प्रमुख ने अपने परिवार के दस सदस्य व करीबियों की मारे जाने की पुष्टि की है. पाकिस्तान के अहमद एजाज के मुताबिक मदरसा व मस्जिद सुभान अल्लाह देश के मुख्य मार्ग एन 5 पर स्थित है. इसे बहावलपुर बायपास के नाम से भी जाना जाता है. इस इलाके के रोड को अहमदपुर शर्किया रोड कहा जाता है. यह मस्जिद मदरसा स्थानीय मस्जिद से आधा किलोमीटर दुर स्थित है जिसके दाएं बाएं पीछे खेत व जंगल बताया जा रहा है. पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने बीबीसी को बताया कि मदरसा लगभग 25 एकड़ के क्षेत्र में फैला है. शिक्षक के आवास के अलावा यहां पर कब्रिस्तान भी है. बताया जा रहा है कि यहां करीब 800 छात्र पढते थे. कहा जा रहा है कि हमले के कुछ दिन पहले वहां से शिक्षकों व छात्रों को खाली करवा दिया गया था.
शिविर चलाने की थी आजादी
बता दें कि जैश के संस्थापक मौलाना अजहर का जन्म बहावलपुर में ही हुआ था और यहीं एक भारी सुरक्षा वाले परिसर में रहता है. जैश ए मोहम्मद पर सन 2002 में आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन केवल कागजों पर ही लागू थे अपने शिविर चलाने की उसे पूरी आजादी थी.