न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत-पाक सीमा पर हालात तेजी से बदल रहे हैं. भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर की गई सटीक कार्रवाई के बाद, गृह मंत्रालय ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. सूत्रों के अनुसार, सभी अर्धसैनिक बलों जैसे बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ की छुट्टियां तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.
गृह मंत्रालय ने सभी जवानों को निर्देश दिया है कि वे ड्यूटी पर पूरी सतर्कता के साथ उपस्थित रहें और सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम संख्या में तैनात रहें. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, मेट्रो और अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को भी सख्त किया गया है.
बता दें कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रात डेढ़ बजे आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. इस कार्रवाई में राफेल और क्रूज मिसाइलों के जरिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. और इसमें लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर हैं.