देश-विदेशPosted at: मई 07, 2025 Operation Sindoor: पाकिस्तान में Air-Strike के बाद उड़ानों पर पड़ने लगा असर, कई उड़ाने की गई रद्द
कई एयरपोर्ट भी फिलहाल बंद किए गए

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया है. इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर के नाम से जाना जा रहा है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने जवाबी हमले के बाद 5 हवाइ अड्डे के परिचालन को फिलहाल रोक दिया है. कई हवाई अड्डे पर उड़ाने भी प्रभावित हुई है. अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ाने फिलहाल निलंबन कर दिया गया है. उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में हवाई यात्रा बंद कर दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार जम्मू, लेह, धर्मशाला, अमृतसर, सहित कई हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल इंदिरा गांधी हवाई अड्डा दिल्ली का भी उड़ान परिचालन बाधित है. यात्री को हवाइ अड्डा जाने से पुर्व अपने एयरलाइन की परिस्थिति को जांच लेने की बात कही गई है. एयरलाइन आज दोपहर 12 तक सभी उड़ाने रद्द करने की घोषणा कर दी है. अमृत सर जाने वाली दो इंटरनेशनल उड़ान को दिल्ली के तरफ मो़ड़ दिया गया है. अधिकारी बता रहे हैं कि श्रीनगर हवाई अड्डे से किसी तरह के नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी. पाकिस्तान में भारत के हमले का असर इंटरनेशनल एयरलाइंस पर भी पड़ रहा है. बता दें कि पिछले 22 अप्रैल को पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने एक्शन लेते हुए तीनों सेना की ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 4 व पीओके के 5 ठिकानों पर टारगेट किया. खुफिया एजेंसी रॉ ने सभी टारगेट की पहचान पहले कर ली थी. जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ जैश व लश्कर के ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान गीदड़भभकी देता रहा लेकिन भारत ने अपना दम दिखा ही दिया. रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कुल 90 आतंकी मारे जाने की सूचना है.