Wednesday, Jul 30 2025 | Time 02:30 Hrs(IST)
देश-विदेश


ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को 10 बड़े झटके, जानिए कैसे भारत ने 23 मिनट में बदल दिया खेल

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को 10 बड़े झटके, जानिए कैसे भारत ने 23 मिनट में बदल दिया खेल

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: 6-7 मई 2025 की रात भारत ने वो किया, जिसकी गूंज सरहद पार कई दिनों तक सुनाई दी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का करारा जवाब भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और POK के भीतर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. महज 23 मिनट में हुए इस एक्शन ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर भारी नुकसान पहुंचाया. आइए जानते है इस पूरे ऑपरेशन में पाकिस्तान को कहां और कितना नुकसान हुआ, 10 प्रमुख बिंदुओं में.

 

भारत ने तबाह किए 9 आतंकी ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के भीतर लाहौर, मुरीदके और बहावलपुर जैसे इलाकों में स्थित 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया. ये जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप थे.

 

100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया

इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई, जिनमें कई हाई-वैल्यू टारगेट शामिल थे. मारे गए आतंकियों में IC-814 अपहरण और पुलवामा हमले से जुड़े चेहरे भी थे.

 

11 पाकिस्तानी एयरबेस को नुकसान

भारत के हमले में पाकिस्तान के 11 एयरबेस जैसे नूरखान, मुसाफ और भोलारी को गंभीर नुकसान पहुंचा. रनवे, हैंगर और रडार सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए.

 

पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट और 2 AWACS नष्ट

ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमान और 2 एयरबोर्न वॉर्निंग सिस्टम (AWACS) तबाह हुए. साथ ही एक C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी नष्ट किया गया.

 

40 नागरिकों की मौत का दावा

पाकिस्तान का कहना है कि इस ऑपरेशन में 40 नागरिक मारे गए, जिनमें 7 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल थे. भारत ने इसे खारिज किया और कहा कि हमले सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किए गए थे. 

 

11 पाक सैनिकों की मौत, 78 घायल

पाकिस्तानी सेना ने खुद स्वीकार किया कि इस ऑपरेशन में उनके 11 सैनिक मारे गए, जिनमें 6 सेना और 5 वायुसेना के थे. साथ ही 78 जवान घायल भी हुए.

 

रडार सिस्टम और निगरानी तंत्र ध्वस्त

लाहौर, गुजरांवाला और अरीफवाला जैसे इलाकों में पाकिस्तान के रडार और निगरानी उपकरण पूरी तरह नष्ट कर दिए गए, जिससे उनकी हवाई नजर कमजोर पड़ गई.

 

पाकिस्तान को भारी आर्थिक झटका

इस ऑपरेशन के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज में 6400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान को करीब 2.85 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

 

परमाणु ठिकानों पर भी असर

10 मई को चगाई हिल्स के पास हलचल देखी गई. संदेह है कि नूरखान एयरबेस पर मौजूद परमाणु हथियारों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि अमेरिकी जांच दल को पुख्ता सबूत नहीं मिले.

 

मनोबल और ढांचागत क्षति

इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के सैन्य और आतंकी ढांचे को गहरा धक्का लगा है. एयरबेस और ट्रेनिंग कैंप्स की मरम्मत और पुनर्निर्माण में वर्षों लग सकते हैं. 

 


 

 

 

अधिक खबरें
JIO ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कंप्यूटर ‘जियो-पीसी’. मंथली प्लान 400 रु से शुरू
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 3:51 PM

कंप्यूटर की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, रिलायंस जियो ने नया जियो-पीसी लॉन्च किया है. यह एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफ़ॉर्म है. जो आपके घर या दफ्तर में मौजूद टीवी स्क्रीन को पलभर में हाईएंड पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकता है. जिन ग्राहकों के पास जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के कनेक्शन हैं, उन्हें जियो-पीसी का इस्तेमाल करने के लिए मंथली प्लान लेना होगा. नए उपयोगकर्ता इस सेवा का एक महीने के लिए मुफ़्त उपयोग कर सकेंगे.

ट्रेन में कंबल, तकिया या तौलिया चुराना पड़ेगा महंगा, 5 साल तक तोड़नी पड़ सकती है जेल की रोटियां!
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 3:39 PM

भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क हैं. जिसमें रोजाना लगभग लाखों लोग सफर करते है, और इसे संभालने के लिए लगभग 12 लाख लोग कर्मचारी काम करते है, जो किसी भी रेलवे सिस्टम से सबसे ज्यादा हैं

संसद में जिस McDonald's को बंद करने की उठी मांग, कितने लाख करोड़ का है इसका कारोबार?
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 1:45 PM

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सोमवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हड्डा ने कहा कि चुप कराओ नहीं तो अमेरिका की कंपनी McDonald's को देश में बंद कर दो

आधी रात में जागी अमिताभ बच्चन की देशभक्ति, यूजर्स बोले– सोकर उठ गए क्या?
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 12:05 PM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अपने एक्स अकाउंट पर अपने विचार सभी के साथ शेयर करते रहते हैं. हालांकि, कुछ महीनों से यह देखा जा रहा है कि बिग बी आधी रात को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते है और अपनी ओर सबका ध्यान खींचते रहते हैं.

यमन से आई राहत भरी खबर! केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द.. भारत के प्रयास लाए रंग
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 11:52 AM

यमन की जेल में बंद केरल की नर्स निमिषा प्रिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. उन्हें दी गई मौत की सजा को अब पूरी तरह से रद्द कर दिया गया हैं. यह जानकारी भारत के ग्रैंड मुफ्ती कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में दी गई हैं. हालांकि अभी यमन सरकार से इस संबंध में कोई आधिकारिक लिखित पुष्टि नहीं आई हैं.